
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी और 3 गेंद शेष रहते हुए 221 रन पर ऑलआउट हो गयी।
भारत भले ही यह मैच हार गया लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर बल्लेबाज सर रवींद्र जड़ेजा ने सबका दिल जीत लिया जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने खुद उनकी तारीफ की हैं।
कोहली ने की जड़ेजा की जमकर तारीफ
आपको बता दे कि जब रवींद्र जड़ेजा क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये थे तो भारत का स्कोर था 92 रन पर 6 विकेट और लगभग 31 ओवर हो चुके थे। अब भारत को जीतने के लिए 19 ओवर में 148 रन की जरूरत थी।

हालांकि जड़ेजा मैच को अंत तक नहीं ले जा पाए और भारत मैच हार गयी। परन्तु कप्तान विराट कोहली ने मैच हारने के बाद भी रवींद्र जड़ेजा के बारे में कहा कि इन्होंने बहुत ही शानदार खेल खेला।
साथ ही उन्होंने कहा कि जड़ेजा ने सभी क्षेत्रों में अपना पूरा योगदान दिया और अपनी पॉजिटिविटी को दर्शाया। कोहली ने कहा कि जड़ेजा की धोनी के साथ साझेदारी बहुत ही जबरदस्त थी।

