
लॉर्ड्स में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस समय यह टेस्ट पूरी तरह से आयरलैंड के पाले में हैं. इंग्लैंड के लिए अब तक यह टेस्ट उतना अच्छी नहीं रहा है. साथ ही उनके विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए भी यह टेस्ट किसी बुरे सपने से कम नहीं है.
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए 532 रन बनाने वाले इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो इस टेस्ट की दोनों पारी में खाता तक नहीं खोल सके. बेयरस्टो ने पहली पारी में 6 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए. तो वहीँ आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भी जॉनी बेयरस्टो ने 6 गेंदों पर बिना कोई रन बनाए आउट होकर पवेलियन लौट गए.
उनके छोटे-से टेस्ट करियर में ऐसा दूसरी बार हुआ है. जब वो एक टेस्ट की दोनों पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए. इससे पहले पिछले साल भारत के खिलाफ भी वो एक टेस्ट की दोनों पारी में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए थे.
जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट की दोनों पारी में शून्य पर आउट होने वाले 8वें इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज बन गये हैं. ये रहे उन 8 विकेटकीपर बल्लेबाजो के नाम. जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया.
टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दोनों पारी में डक बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट :-

बर्ट स्ट्रुडविक (1921)
डिक स्पूनर (1955)
जॉन मरे (1967)
एलन नॉट (1973)
एलेक स्टीवर्ट (2002)
गेरेंट जोन्स (2006)
मैट प्रायर (2013)

जॉनी बेयरस्टो (2019) *
