
यही सवाल पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उठाए हैं। उन्होनेे इसे सबसे बड़ी गलती करार दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर धोनी दिनेश कार्तिक से पहले आये होते तो वह ऋषभ को कभी भी वो शॉट नहीं खेलने देते जिसोर वह आउट हुए थे। आपके पास हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा थे जो निचले क्रम में अच्छे से खेल सकते थे लेकिन कोच ने कार्तिक और पांड्या को धोनी से पहले भेजना ज़रूरी समझा। गांगुली ने कहा कि उन्हें नही पता कोच के दिमाग मे क्या चल रहा था लेकिन ये बहुत बड़ी गलती थी।

