
बता दें कि, बारिस आने से पहले न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 67 रन बनालिए थे। वहीं रॉस टेलर नाबाद 67 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि, बारिश की वजह से विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है। ऐसे में बहुत ही कम संभावना है कि दोनों दिन बारिश हो और मैच रद्द हो जाए।
यदि रिज़र्व डे में भी होती है बारिश :-

जिसमें बेहतर पॉइंट और रनरेट होने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो भारतीय टीम को इससे फायदा होगा। क्योंकि मैच रद्द होने की स्तिथि में वह फाइनल में कदमरख लेंगे।
